रायपुर: खमतराई पुलिस को शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे सूचना मिली कि भनपुरी के रामेश्वरम नगर में पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद हो गया. ये भी खबर मिली कि विवाद के बाद पति ने पत्नी को चाकू मार दिया है. जिसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची.
पत्नी से विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, मौत: पुलिस घर के अंदर घुसी और पति पत्नी के बीच विवाद सुलझाने लगी. पुलिस ने घर के अंदर से पत्नी और बच्चे को बाहर निकाला. पति को भी बाहर निकालने की कोशिश पुलिसकर्मी और पड़ोसी कर रहे थे लेकिन इसी दौरान पति ने घर में आग लगा दी. आग से घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसमें पति की मौत हो गई. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी सहित 4 लोग घायल हुए है. खमतराई थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि विवाद के बाद पति ने पत्नी को चाकू मारा है. लेकिन ऐसा कुछ भी वहां पर नहीं था. पति पत्नी का झगड़ा था.
रायपुर घरेलू विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)
पति मानसिक रोगी है, जिसका इलाज चल रहा है. मारपीट के बाद पुलिस ने पत्नी और बच्चे को वहां से निकाल लिया. पति को भी घर से बाहर लाने के लिए दो पुलिसकर्मी और कुछ अन्य लोग अंदर गए हुए थे. इसके बाद पति ने घर में आग लगा दी. जिससे वहां रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. आगजनी कि इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई- शिवनारायण सिंह, खमतराई थाना प्रभारी
आगजनी की घटना में पुलिसकर्मी और पड़ोसी घायल:एएसपी लखन पटेल ने बताया कि पति पत्नी के बीच विवाद था. पत्नी रायपुर में अपनी बेटी के साथ अकेली रह रही थी. पति मनेंद्रगढ़ में अपने बेटे के साथ रह रहा था. पति कुछ दिन पहले रायपुर आया था. इसी दौरान विवाद के बाद पत्नी पर वार किया और खुद घर में आग लगाया. पुलिस व्यक्ति को निकालने की कोशिश कर रही थी इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. दो जवान हेमंत गिलहरे, विकास चौहान, पड़ोसी विक्रम ठाकुर और चेतन योगी इस घटना में घायल हुए हैं. मां और बेटी अस्पताल में है. बेटा मनेंद्रगढ़ में है. मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है.