उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी की तारीख तय होने के बाद मुकरा युवक, थाने पहुंची युवती - Police action in Roorkee - POLICE ACTION IN ROORKEE

रुड़की में एक युवक युवती को शादी का झांसा देकर ऐन वक्त पर फरार हो गया. जबकि दोनों की शादी की तारीख 12 नवंबर को तय हुई है. जिसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Roorkee youth absconding
शादी का झांसा देकर युवक फरार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 1:24 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में युवती को शादी का झांसा देने के बाद युवक शादी से मुकर गया. जिसके बाद युवती ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले रुड़की के एक युवक के साथ हुई थी. दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक ने उससे शादी करने का वादा किया. युवती का आरोप है कि शादी का वादा कर युवक डेढ़ साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. वहीं उसने शादी का दबाव बनाया तो युवक मुकर गया.

इसके बाद युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. युवती के परिजनों ने युवक से बात की, लेकिन युवक शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो युवक और उसके परिजन शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद दोनों पक्षों में हुई बातचीत के दौरान 12 नवंबर को शादी की तारीख तय हो गई. अब युवती का आरोप है कि युवक फिर से शादी से इनकार कर रहा है, इतना ही नहीं बल्कि युवक घर से फरार हो गया है.

पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि पूछताछ के लिए युवक को बुलाया गया है. मामले में दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश जारी है.
पढ़ें-हरिद्वार में ट्यूटर 4 साल से कर रहा था नाबालिग छात्रा का रेप, अश्लील फोटो से करता था ब्लैकमेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details