श्रीगंगानगर.जिले के एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद शव को शमशान भूमि में दबाने का मामला सामने आया है. जिले की केसरीसिंहपुर थाना पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार कर रहे हैं. मामला पत्नी के नाजायज संबंधों से जुड़ा हुआ है.
केसरीसिंहपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना मार्च माह की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के बठिण्डा जिले के बहमन दिवाना क्षेत्र में रहने वाली जसवीर कौर ने नंदगढ़ निवासी जयमल सिंह पुत्र भोजा सिंह, मृतक की पत्नी व गांव एक एन जगतेवाला निवासी मंगा सिंह पुत्र जरनैल सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ें:पत्नी ने प्रेमी देवर संग मिलकर रची हत्या की साजिश, पहले पिलाई शराब फिर पत्थर से कुचला सिर, 3 गिरफ्तार - Dholpur Murder case
जसवीर कौर का आरोप है कि आरोपियों ने उसके मामा के बेटे गुरसेवक सिंह के साथ झगड़ा किया. इस दौरान आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर उसको जान से मार दिया. इतना ही नहीं उसके शव को शमशान भूमि में दबा दिया. जांच अधिकारी थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरसेवक सिंह लापता था. इस संबंध में पंजाब में जीरो नंबर मुकदमा दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:बड़ा खुलासा : महिला के 'प्रेमियों' ने उसके पति को उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार - Khairthal Blind Murder
जसवीर कौर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि गुरसेवक सिंह की पत्नी के नाजायज संबंध जयमल सिंह के साथ बन गए. जब इस बात का पता गुरसेवक सिंह को चला, तो वह घर टूटने के डर से चुप रहा. लेकिन मार्च में उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर प्रेमी जयमल सिंह के ननिहाल गेहूं की कटाई के लिए केसरीसिंहपुर चली आयी. जब गुरसेवक सिंह को इस बात का पता चला, तो वह अपनी पत्नी और बेटी को वापस लेने केसरीसिंहपुर चला आया. लेकिन उसकी पत्नी ने जाने से मना कर दिया. जसवीर कौर ने आरोप लगाए कि इसी बात को लेकर जयमल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुरसेवक सिंह को मौत के घाट उतार दिया और शव शमशान में दबा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.