उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन की लव मैरिज से नाराज था भाई, जीजा की चाकू घोंपकर कर दी हत्या - man killed sister husband

बरेली में लव मैरिज होने के कई सालो बाद युवती अपनी बीमार मां को देखने अपनी पति संग मायके आई थी. इस दौरान युवती के भाई ने जीजा के सीने में चाकू घोंप दिया. जीजा की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 1:45 PM IST

बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में बहन के लव मैरिज करने से खाफा भाई ने अपने जीजा की चाकू निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना उस वक्त हुई, जब बहन अपने पति के साथ अपनी बीमार मां को देखने अपने मायके पहुंची थी. इसके बाद उसका अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में उसके पति की भी उसके भाई से झड़प हो गई. आरोप है, कि उसी झड़प में युवक ने चाकू मार कर रविवार को अपने बहनोई की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में रहने वाले जाकिर ने 2005 में अपने ही मोहल्ले में रहने वाली बेबी से लव मैरिज की थी. बेबी और जाकिर का काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली. बेबी के अपने प्रेमी जाकिर से शादी करने के बाद उसके मायके वाले उससे नाराज चल रहे थे. भाई शाहीद बेबी और उसके पति जाकिर से रंजिश मानता था. बताया जा रहा है, कि बेबी की मां की काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. जिन्हें, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद रविवार को बेबी अपने पति जाकिर के साथ अपनी मां को देखने के लिए जब अपने मायके पहुंची, तो घर में मौजूद उसके भाई साजिद से उसका विवाद हो गया.

इसे भी पढ़े-युवक ने जिस लड़की को दिया दिल वह निकली 45 साल की शादीशुदा महिला, गुस्से में आकर मार डाला - Kanpur Love Affair Murder

बताया जा रहा है, कि साजिद अपनी बहन बेबी के लव मैरिज करने से काफी नाराज चल रहा था. उसी के चलते जब बहन 19 साल बाद घर आई तो उसका पारा आसमान पर चढ़ गया. जिसमें फिर विवाद हो गया और इस विवाद में जब बेबी के पति जाकिर ने बीच बचाब किया तभी उसके साथ भी शाहिद ने झड़क करना शुरू कर दिया आरोप है, कि शाहिद ने घर में रखे चाकू से जाकिर के पेट और गले पर कई बार वार किए और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल जाकिर को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रविवार देर शाम जाकिर की इलाज के दौरान मौत हो गई.

क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया, कि बहन के लव मैरिज करने से भाई नाराज था. बहन अपनी मां को देखने के लिए अपने मायके पहुंची थी. जहां किसी बात पर बहन का अपने भाई से विवाद हो गया. इस विवाद में आरोपी ने अपने जीजा को चाकू मार कर घायल कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-पहले दोस्तों ने खूब पिलाई शराब, खिलाया मुर्गा और फिर सुला दिया मौत की नींद - Friends Murdered Youth

ABOUT THE AUTHOR

...view details