झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साथ बैठकर पी रहे थे शराब, फिर अचानक बिगड़ गया माहौल, पत्थर से कूचकर कर दी हत्या - Murder in Jamshedpur - MURDER IN JAMSHEDPUR

Murder in a dispute over alcohol in Jamshedpur. जमशेदपुर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. शव उसके घर के बाहर से मिला है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने घटना के बारे में जो जानकारी दी है वह चौंकाने वाला है.

Murder in a dispute over alcohol in Jamshedpur
परसुडीह थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 8, 2024, 12:26 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला युवक खूंटी जिले का रहने वाला है जो जमशेदपुर में किराये के मकान में छुपकर रह रहा था. मामले की जांच की जा रही है.

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह सुपर बॉयज क्लब मैदान के पास रहने वाला स्थानीय निवासी 50 वर्षीय तुरतन कंडुलना का शव घर के बाहर मिला है. सुबह शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. तुरतन कंडुलना का सिर पत्थर से कुचला हुआ था.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. पुलिस ने मिले सुराग के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए सरायकेला जिला से घटना को अंजाम देने वाले युवक प्रतीक हंस को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार कीताडीह बॉयज क्लब मैदान के पास खूंटी निवासी प्रतीक हंस पिछले दो साल से किराए के मकान में रह रहा था बीती देर रात तुरतन कंडुलना प्रतीक हंस के साथ मिलकर उसके किराए के मकान में शराब का सेवन कर रहे थे तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और फिर देखते ही देखते प्रतीक हंस ने घर के पास रखे बड़े बोल्डर से सिर कूच कर उनकी निर्मम हत्या कर फरार हो गया था.


जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि शराब पीने के दौरान आपसी विवाद के कारण यह घटना घटी है. उन्होंने बताया कि प्रतीक हंस द्वारा पत्थर से कुचलकर तुरतन कंडुलना की हत्या कर दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद प्रतीक फरार था उसे सरायकेला जिला से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से युवक क्षेत्र में किराए के मकान में छिपकर रह रहा था उससे साफ जाहिर हो रहा है कि युवक का आपराधिक इतिहास हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में भी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

एक ही लड़की के दीवाने दो भाई, आशिकी ऐसी कि एक ने कर दी दूसरे की हत्या - Manish murder case

अनिल यादव हत्याकांडः सरिया प्रखंड कार्यालय का बड़ा बाबू है हत्यारोपी, हर बिंदू पर हो रही है पूछताछ - Anil Yadav murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details