जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला युवक खूंटी जिले का रहने वाला है जो जमशेदपुर में किराये के मकान में छुपकर रह रहा था. मामले की जांच की जा रही है.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह सुपर बॉयज क्लब मैदान के पास रहने वाला स्थानीय निवासी 50 वर्षीय तुरतन कंडुलना का शव घर के बाहर मिला है. सुबह शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. तुरतन कंडुलना का सिर पत्थर से कुचला हुआ था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. पुलिस ने मिले सुराग के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए सरायकेला जिला से घटना को अंजाम देने वाले युवक प्रतीक हंस को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार कीताडीह बॉयज क्लब मैदान के पास खूंटी निवासी प्रतीक हंस पिछले दो साल से किराए के मकान में रह रहा था बीती देर रात तुरतन कंडुलना प्रतीक हंस के साथ मिलकर उसके किराए के मकान में शराब का सेवन कर रहे थे तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और फिर देखते ही देखते प्रतीक हंस ने घर के पास रखे बड़े बोल्डर से सिर कूच कर उनकी निर्मम हत्या कर फरार हो गया था.