झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब जान लेती है! गुमला में डंडे से पीट-पीट कर दोस्त ने की दोस्त की हत्या - MAN KILLED HIS FRIEND

गुमला के केडेग गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने साथी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

MAN KILLED HIS COLLEAGUE
गुमला में हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 6:44 PM IST

गुमला: जिले के चैनपुर प्रखंड के केडेग गांव में एक व्यक्ति की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. मृत व्यक्ति की पहचान सुशील खलखो के रूप में हुई है. हत्या उसके दोस्त ने ही की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार सुशील और अरुण लकड़ा ने पहले एक किसान के खेत से धान ढोया और उसके बाद दोनों शराब पीने लगे. शराब पीने के दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुई, जिसके चलते गुस्से में आकर अरुण ने बांस के डंडे से सुशील पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी अरुण लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है. इस हत्या ने स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया है.

वहीं थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज देने की बात कही है. मामले पर मृतक के पुत्री जीवंती खलखो ने बताया कि अरुण द्वारा धान काटने ओर ढोने में सहायता करवाने के बाद, कुछ लोगों को खाने-पीने के लिए बुलाया था. जिस दौरान सुशील (मृतक) बिन बुलाए वहां पहुंचा और खा पी रहा था जिसको लेकर नोक झोंक हुई और विवाद बढ़ जाने पर बांस के डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ेंः

महिला को बक्से में मिला शव, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, साजिश का शक - BODY IN BOX MYSTERY

लैंडिंग से पहले आर्मरेस्ट स्पेस को लेकर 'हवा' में मारपीट, जानिए कहां का है मामला ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details