हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के सामने पति ने नदी में लगा दी छलांग, पुलिस ने तलाश के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन - man jumped into pabbar river - MAN JUMPED INTO PABBAR RIVER

रोहड़ू में एक व्यक्ति ने पत्नी के सामने ही पब्बर नदी में छलांग लगा दी. इस घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 5:15 PM IST

शिमला: जिला के रोहड़ू में एक व्यक्ति ने खौफनाक कदम उठाते हुए नदी में छलांग लगा दी. इस घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक ऊना के रहने वाले आकाश ने अपनी पत्नी के सामने ही पब्बर नदी में छलांग लगा दी. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान आकाश निवासी अंबोटा, जिला ऊना के तौर पर हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक-दो महीने से उसकी पत्नी शीलू अपने मायके बखोली में रह रही थीं. शीलू ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उसके पति आकाश ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद वो उससे मिलने के लिए रोहड़ू आ गई. शीलू ने पुलिस को बताया कि रोहडू पहुंचने पर उसके पति आकाश ने उसे फोन कर बखिरना पुल के पास मिलने के बुलाया. वो भी आकाश से मिलने बखिरना पुल पहुंचीं. यहां पर आकाश ने शीलू के सामने ही पुल से नीचे पब्बर नदी में छलांग लगा दी. हालांकि अभी तक नदी में छलाग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

हादसे के बाद पुलिस ने शीलू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पब्बर नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इन दिनों पानी ज्यादा होने की वजह से अभी नदी में कूदने वाले व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया है. एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'मामले में जांच की जा रही है. छलांग लगाने के पीछे क्या कारण है इसका पता लगाया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें:सुन्नी के दोघरी में चार शव हुए बरामद, अब तक सर्च अभियान के दौरान 15 डेड बॉडी रिकव

Last Updated : Aug 9, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details