बिलासपुर:जिले के बैहल गांव में फायरिंग हुई है. गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.
घटना में घायल हुए युवक की पहचान राजेश कुमार उम्र 32 साल निवासी बैहल के तौर पर हुई है. हमलावरों ने तीन राउंड फायर किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों में रोष बना हुआ है.
बिलासपुर में फिर हुआ गोलीकांड (ETV Bharat) ग्रामीणों ने सड़क जाम करके जताया रोष
युवक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ गरामोडा टोल प्लाजा के पास कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग पर जाम लगा दिया. उन्होंने रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई.
कहलूर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी शिव कुमार चौधरी ने कहा "पांच आरोपियों को चिन्हित किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
विधायक नैना देवी जी रणधीर शर्मा ने बताया"क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. कई दिनों से पुलिस के ध्यान में यह चीजें लाई जा रही थीं. मैनें खुद डीएसपी नैना देवी को फोन कर गश्त लगवाने की मांग की थी लेकिन दुख की बात है कि पुलिस ने मेरी बात को हल्के में लिया जिसका परिणाम यह गोलीकांड निकला. इस घटना में एक युवक घायल हो गया है. जनता ने परेशान होकर फोरलेन पर प्रदर्शन किया. अगर पुलिस दो दिनों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे."
ये भी पढ़ें:शिमला में 7 एंबुलेंस में ढोई जा रही थी सवारियां, चेकिंग अभियान के दौरान आरटीओ ने काटा चालान