हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में दर्दनाक हादसा: करंट से व्यक्ति की मौत, 6 बच्चों के सिर से उठा बाप का साया - नूंह में सड़क हादसा

Man dies due to electrocution in Nuh: हरियाणा के नूंह में करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है. व्यक्ति की मौत के बाद से 6 बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया है. वहीं, इसके अलावा सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 5, 2024, 2:06 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के सिंगार गांव में विद्युत आपूर्ति के तारों की चपेट में आने से 6 बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

परिजनों ने की आर्थिक मदद की मांग: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आमिर नाम का व्यक्ति ट्रक पर क्लीनर का कार्य करता था. देर शाम आमिर बरसात से बचाव के लिए गाड़ी पर तिरपाल डालकर रस्सियां डाल रहा था. रस्सियां डालते वक्त गाड़ी के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आमिर आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी इस हादसे को देखा उसकी रूह कांप गई. इस दर्दनाक हादसे से 6 बच्चों के सिर से बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया. आमिर की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. आमिर अपने पीछे पांच लड़की और एक लड़का छोड़ गया है. परिजनों ने सरकार से मृतक के परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की है.

नगीना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत: नगीना थाना अंतर्गत गांव उलेटा और मूल्थान के पास सड़क हादसे में 28 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार फिरोजपुर का रहने वाला साद पुत्र युसूफ अपनी मोटरसाइकिल पर अपने चाचा के साथ नगीना की तरफ से नूंह के लिए जा रहा था. मूल्थान और उलेटा के बीच पहुंचने पर वह शौच करने के लिए रुक गया. तभी एक क्रेटा चालक अपनी क्रेटा कार को लापरवाही से चलाता हुआ लाया और साद को मार दी. जिससे साद रोड पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद क्रेटा कार बिजली के खंभे से टकरा गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: नगीना थाना प्रभारी ने बताया "सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया. पुलिस ने केस दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें:महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाए दहेज हत्या के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details