उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक खंभे से टकराई, शख्स की मौके पर ही मौत, वाहन की टक्कर में छात्रा गंभीर रूप से घायल - HARIDWAR ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे, लक्सर बाइक हादसे में शख्स की मौत, वाहन की टक्कर में छात्रा गंभीर रूप से घायल

Ambulance
एंबुलेंस (फाइल फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 3:16 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले में लक्सर-रुड़की मार्ग पर शादी समारोह से घर वापस लौट रहे एक शख्स की बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई. जिससे बाइक सवार शख्स ने मौके पर दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए भेजा हायर सेंटर भेजा गया है.

बाइक खंभे से टकराने से शख्स की गई जान: जानकारी के मुताबिक, खानपुर थाना क्षेत्र के मथाना गांव निवासी कटार सिंह (उम्र 38 वर्ष) शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही वो लक्सर-रुड़की मार्ग पर बसेड़ी तिराहे पर पहुंचा. वैसे ही उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे खंभे से जा टकराई. जिससे कटार सिंह की मौके पर जान चली गई गई.

अज्ञात वाहन की टक्कर में छात्रा गंभीर रूप से घायल: वहीं, दूसरी ओर पैरामेडिकल कॉलेज जा रही मेडिकल की छात्रा को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा को इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, डूमनपुरी गांव निवासी राकेश कुमार ने लक्सर कोतवाली पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी प्राची लक्सर की रायसी स्थित जेएसएस पैरामेडिकल कॉलेज की छात्रा है. वो गांव से पैदल ही कॉलेज जा रही थी. तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें प्राची गंभीर रूप से घायल हो गईं.

वहीं, घायल अवस्था में प्राची को उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद प्राची को देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राची की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे में मृतक शख्स का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की मोर्चरी भिजवा दिया गया है. जबकि, हादसे में घायल छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.- राजीव रौथान, कोतवाली प्रभारी लक्सर

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details