लक्सर: हरिद्वार जिले में लक्सर-रुड़की मार्ग पर शादी समारोह से घर वापस लौट रहे एक शख्स की बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई. जिससे बाइक सवार शख्स ने मौके पर दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए भेजा हायर सेंटर भेजा गया है.
बाइक खंभे से टकराने से शख्स की गई जान: जानकारी के मुताबिक, खानपुर थाना क्षेत्र के मथाना गांव निवासी कटार सिंह (उम्र 38 वर्ष) शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही वो लक्सर-रुड़की मार्ग पर बसेड़ी तिराहे पर पहुंचा. वैसे ही उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे खंभे से जा टकराई. जिससे कटार सिंह की मौके पर जान चली गई गई.
अज्ञात वाहन की टक्कर में छात्रा गंभीर रूप से घायल: वहीं, दूसरी ओर पैरामेडिकल कॉलेज जा रही मेडिकल की छात्रा को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा को इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.