बाड़मेर :राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्त तरीके से हंगामा खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं व्यक्ति ने खुदकुशी करने की भी कोशिश की, जिसे देखकर कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही व्यक्ति मौके से फरार हो गया.
आरोपी व्यक्ति को पकड़कर थाने लाया गया है. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. मामले की भी जांच की जा रही है.: लेखराज सियाग, कोतवाली थानाधिकारी
बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मगराज का अपने साले रवि के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इस पर उसका साला गुरुवार कोर्ट परिसर में रिपोर्ट लिखवाने के लिए आया था, जिसके पीछे-पीछे वह भी आ गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मगराज को हिरासत में ले लिया है. वहीं, उसके साले को भी थाने लाया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें.सरे बाजार युवक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
खुदकुशी करने की धमकी :दरअसल, गुरुवार सुबह बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर में एक व्यक्ति ने काफी देर तक हंगामा किया. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में व्यक्ति ने अपनी बात को लेकर सुसाइड करने की कोशिश की. इसे देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है, जिसमें व्यक्ति किसी पर परेशान करने का आरोप लगा रहा है. इस दौरान एक महिला उसे रोकते हुए दिखाई दे रही है.