पटना: राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडलीय अंतर्गत पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. जहां गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका इलाज पटना में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस घटना का मास्टरमाइंड उस घर का दामाद दीपक कुमार ही है.
पत्नी को लेने ससुराल आया था पति: दीपक कुमार ने पहले पत्नी और साली को गोलियों से छलनी कर दिया, इसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. घटना के पीछे कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह ने बताया कि दीपक कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी को लेने ससुराल आया था लेकिन उसकी पत्नी ने ससुराल जाने से इंकार दिया. इसी बात पर दीपक कुमार भड़क गया और उसने पत्नी लक्ष्मी देवी और साली गुड़िया देवी को गोलियों से छलनी कर दिया और खुद भी गोली मार ली.
"पति-पत्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से पत्नी मायके आ कर रह रही थी. पति मायके से उसे ले जाने आया था, लेकिन पत्नी के इंकार करने से वो भड़क गया और गोली मार दी."-उमाशंकर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि