नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर गुरुवार को एक यात्री ने ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली. इसके कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित रही. साथ ही यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर बाकी यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. व्यक्ति के पास से बरामद सुसाइड नोट के अनुसार, उसने आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण यह कदम उठाया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन नियंत्रक से एक कॉल आया कि एक व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की पहचान गांधी नगर इलाके के निवासी नवीन के रूप में हुई है. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कहा है कि किसी ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं किया.