सीकर : जिले के दादिया थाना इलाके में जमीनी विवाद में भांजे पर मामा का अपहरण करवाकर बंदूक के दम पर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करवाने का आरोप लगा है. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है. दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
थानाधिकारी के अनुसार पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट में उसने बताया कि 23 फरवरी की दोपहर अपनी बिल्डिंग में था. तभी एक आरोपी उसे भूखंड की बकाया राशि दिलाने के नाम पर भैरुंजी स्टैंड ले गया. वहां गाड़ी में साथ बैठे दो में एक व्यक्ति को उतारा और फोन पर किसी से बात कर उसे भरगड़ों की ढाणी ले गया. विरोध करने पर उसने कनपटी पर पिस्टल लगाकर धक्का देकर सीट से नीचे गिरा दिया. फिर कुछ दूरी पर बाइक पर आए दो लोगों को गाड़ी में बैठाया.