छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर को हटाया - Mamta Chandrakar - MAMTA CHANDRAKAR
Chhattisgarh Governor removes VC, Mamta Chandrakar छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर को हटा दिया है. उनकी जगह अब दुर्ग आयुक्त आईकेएसवी के कुलपति की जिम्मेदारी संभालेंगे. साल 2020 में भूपेश बघेल सरकार में ममता चंद्राकर को संगीत विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था. Indira Kala Sangit Vishwavidyalaya VC
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर को हटाया (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर:छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति को हटा दिया है. राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया. दुर्ग संभाग के आयुक्त को अगले आदेश तक विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आईकेएसवी की कुलपति बनाई गई थी ममता चंद्राकर: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर को बनाया गया था. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शुक्रवार को उनके पद से हटा दिया. आदेश के अनुसार, चंद्राकर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्थित आईकेएसवी के कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
कौन है ममता चंद्राकर:छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका हैं. छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक कला के क्षेत्र में योगदान के लिए ममता चंद्राकर को 12 अप्रैल 2016 को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लोक गायकी के लिए ममता को साल 2023 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, साल 2019 में छत्तीसगढ़ी विभूति अलंकरण, 2013 में छत्तीसगढ़ रत्न, 2012 में दाऊ दुलार सिंह मंदराजी सम्मान से भी सम्मानित किया गया है. साल 2020 में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ममता चंद्राकर को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति बनाया था. ममता चंद्राकर ने गायकी की पहली शिक्षा अपने पिता से ली उसके बाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में आगे की तालीम हासिल की.