अंबिकापुर में कोलडीहा के जंगल में मिला नर कंकाल, नहीं हुई पहचान - Koldiha forest - KOLDIHA FOREST
Skeleton Found In Koldiha Forest अंबिकापुर के कोलडीहा के जंगल में नर कंकाल मिला है. कंकाल पुरुष का है. पास में ही पेड़ पर गमछा लटका मिला है. कंकाल की पहचान नहीं हो सकी है. आत्महत्या या हत्या इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.
अंबिकापुर: शहर के गांधीनगर थाना अंतर्गत कोलडीहा जंगल में नर कंकाल मिला है. नरकंकाल पहाड़ के ऊपर मिला है. संदेहास्पद ढंग में कंकाल मिलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है.
नरकंकाल मिलने से सनसनी:शहर से लगे कोलडीहा के जंगल में पहाड़ के ऊपर ग्रामीणों को पेड़ के पास एक नर कंकाल मिला. मृतक का शरीर लगभग गल चुका है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पेड़ पर गमछा लटका हुआ था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.
पुलिस कर रही जांच: इस मामले में ये भी बात सामने आ रही है कि युवक जंगल में कहीं भी खुदकुशी कर सकता था इसके लिए उसे पहाड़ चढ़ने की जरूरत नहीं थी. ऐसे में युवक की मौत संदेहास्पद मानी जा रही है.
"मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पीएम के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.- अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस अधिकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं.