मोतिहारी :शराबबंदी वाले बिहार में इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी जिसके कंधे पर है, वही आरोपों के घेरे में आ गए हैं. शराब खरीदने गए एक युवक का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिस ऑडियो में एक थानाध्यक्ष के बीच बातचीत होने की बात बतायी जा रही है. मामला पूर्वी चंपारण जिला के मलाही थाना का बताया जा रहा है.
शराब खरीदने के थानाध्यक्ष को किया फोन :वायरल ऑडियो में आदमी से दूसरी ओर से पूछते सुने जा रहे हैं कि कौन शराब है, देसी या विदेशी. ऑडियो जिला के मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार और एक युवक गुड्डू कुमार के बीच का बताया जा रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार से 24 घंटा के अंदर जांच रिपोर्ट मांगा है. वहीं मलाही थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.
''मलाही थानान्तर्गत एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऐसा आरोप लगाया गया था कि ये थानाध्यक्ष की आवाज है और किसी शराब माफिया से उनकी बात हो रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथम दृष्टया आरोप सही लगा है, इसलिए थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. डीएसपी अरेराज को 24 घंटे के अंदर जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया है. अगर किसी तरह की संज्ञेय अपराध की पुष्टि होती है तो उनपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.''-स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण