मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश में हर-हर नर्मदे, डुबकी लगाने ग्वारीघाट जा रहे हैं तो जान लें ट्रैफिक प्लान - MADHYA PRADESH NARMADA SNAAN

मकर संक्रांति पर जबलपुर के ग्वारीघाट पर लाखों लोग मां नर्मदा के स्नान के लिए पहुंचते हैं. ट्रैफिक पुलिस का जान लें रूट मैप.

MADHYA PRADESH NARMADA SNAAN
मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश में नर्मदा स्नान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 7:18 AM IST

जबलपुर: कुंभ की वजह से इस बार ज्यादातर जगह हर-हर गंगे सुनाई दे रहा है लेकिन मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति पर आज हर-हर गंगे से ज्यादा हर-हर नर्मदे हो रहा है. केवल जबलपुर में नर्मदा के एक दर्जन से ज्यादा घाटों पर लाखों लोग मकर संक्रांति का स्नान करने पहुंच रहे हैं. पुलिस ने सोमवार रात से ही मोर्चा संभाल लिया है. स्नान पर जाने से पहले जबलपुर के लोग पुलिस का ट्रैफिक प्लान जरूर देखें. एक अनुमान के तहत जबलपुर में 1 लाख से ज्यादा लोग शुभ मुहूर्त में नर्मदा स्नान करेंगे.

सूर्योदय के साथ नर्मदा स्नान

इस साल प्रयागराज में महाकुंभ होने की वजह से मकर संक्रांति पर करोड़ों लोग संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश में लाखों लोग नर्मदा स्नान करते हैं. जबलपुर में भी नर्मदा के घाटों पर मकर संक्रांति पर सोमवार रात से ही भक्तों का आना शुरू हो हो गया है और सूर्योदय के साथ लोग नर्मदा में स्नान करेंगे.

ग्वारीघाट पहुंचने का जानें ट्रैफिक प्लान (ETV Bharat)

पुलिस का घाटों पर पुख्ता इंतजाम

जबलपुर पुलिस ने भिटोली, ग्वारीघाट, उमाघाट, खारी घाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट, सरस्वती घाट जैसे सभी नर्मदा घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था का पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है. सबसे ज्यादा सुरक्षा शहर के भीतर पड़ने वाले ग्वारीघाट में रखी गई है क्योंकि यहां शहर के लोगों के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और आने जाने का एक ही रास्ता है. इसलिए जाम की संभावना भी बन जाती है.

मकर संक्रांति पर स्नान के लिए ग्वारीघाट पहुंचने का ट्रैफिक प्लान (ETV Bharat)

ग्वारीघाट का ट्रैफिक प्लान

ग्वारीघाट में जाम ना लगे इसलिए जबलपुर की ट्रैफिक पुलिस ने शहर की तरफ से आने वाले लोगों को दशहरा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की है. भिटोली की तरफ से आने वाले लोगों के लिए गीता धाम में गाड़ियों को रोकने की व्यवस्था की गई है. यहां से बुजुर्ग लोगों को घाट तक ले जाने के लिए कुछ ई-रिक्शा चलाए जाएंगे.

जबलपुर का ग्वारीघाट (ETV Bharat)

तिलवारा घाट का तिल भांडेश्वर मंदिर

तिलवारा घाट का नाम ही मकर संक्रांति में तिल के उपयोग से जुड़ा हुआ है. यहां ठीक नर्मदा किनारे तिल भांडेश्वर मंदिर है. संक्रांति पर सदियों से भगवान शिव की इस प्रतिमा पर भक्त तिल अर्पित करते हैं. तिलवारा के दोनों घाटों पर मकर संक्रांति पर मेला लगता है. जिस तरह ग्वारीघाट में शहर के लोग स्नान करने के लिए पहुंचते हैं वहीं तिलवारा घाट में जबलपुर, सिवनी, कटनी और दमोह के लोग नर्मदा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. हालांकि यह जगह हाईवे पर है इसलिए यहां जाम के हालात नहीं बनते.

ग्वारीघाट पर मां नर्मदा स्नान (ETV Bharat)

नरसिंहपुर में भी लगता है मेला

मकर संक्रांति के मौके पर मां नर्मदा के कई घाटों पर बड़े-बड़े मेले लगते हैं. ऐसा ही एक बड़ा मेला नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट पर भी लगता है. भले ही लोगों का ध्यान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ पर हो लेकिन मध्य प्रदेश के ज्यादातर लोग नर्मदा में स्नान करके मकर संक्रांति मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details