उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति 2025; काशी के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी - MAKAR SANKRANTI 2025

वाराणसी के गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा स्नान करने वालों की रही जबरदस्त भीड़.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 1:57 PM IST

वाराणसी : प्रयागराज में मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर शाही स्नान चल रहा है. वहीं धर्मनगरी वाराणसी में भी आज मकर संक्रांति के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ा है. वाराणसी के गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा स्नान करने वालों की जबरदस्त भीड़ है. लाखों की भीड़ के बीच गंगा स्नान जारी है और दान पुण्य के साथ ही लोग खिचड़ी का भी सेवन कर रहे हैं.

श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी (Video credit: ETV Bharat)

दरअसल, मकर संक्रांति के स्नान का अपना ही महत्व माना जाता है. सूर्य के उत्तरायण होने के इस पर्व को बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ हर कोई मनाता है. ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही मौसम में भी परिवर्तन शुरू हो जाता है और सूर्य दक्षिण से धीरे-धीरे उत्तर दिशा की तरफ बढ़ना शुरू कर देता है. जिसके बाद शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. आज के बाद से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी और शादी विवाह एवं अन्य कार्यों को भी शुरू कर दिया जाएगा. मकर संक्रांति के मौके पर आज सुबह से ही लगातार गंगा स्नान जारी है. गंगा में डुबकी लगाकर लोक पुण्य के भागी बन रहे हैं और दान पुण्य भी कर रहे हैं. बड़ी संख्या में दान लेने वालों की भीड़ जमा है.

प्रयागराज में महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज मकर संक्रांति पर हो रहा है. अमृत स्नान की इस पुण्य बेला में लाखों श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में आने लगे थे. सुबह 6.15 बजे से ही अखाड़ों का स्नान क्रमवार शुरू हो गया. साधु-संन्यासियों का रेला हर-हर महादेव, हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए संगम तट पर बढ़ चला. वहीं संतों के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु मार्ग के दोनों तरफ खड़े रहे.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; अब तक 1.6 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी, 5 अखाड़ों ने भी किया शाही स्नान, प्रयागराज में जनसमुद्र - MAHA KUMBH MELA 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details