वाराणसी : प्रयागराज में मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर शाही स्नान चल रहा है. वहीं धर्मनगरी वाराणसी में भी आज मकर संक्रांति के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ा है. वाराणसी के गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा स्नान करने वालों की जबरदस्त भीड़ है. लाखों की भीड़ के बीच गंगा स्नान जारी है और दान पुण्य के साथ ही लोग खिचड़ी का भी सेवन कर रहे हैं.
दरअसल, मकर संक्रांति के स्नान का अपना ही महत्व माना जाता है. सूर्य के उत्तरायण होने के इस पर्व को बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ हर कोई मनाता है. ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही मौसम में भी परिवर्तन शुरू हो जाता है और सूर्य दक्षिण से धीरे-धीरे उत्तर दिशा की तरफ बढ़ना शुरू कर देता है. जिसके बाद शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. आज के बाद से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी और शादी विवाह एवं अन्य कार्यों को भी शुरू कर दिया जाएगा. मकर संक्रांति के मौके पर आज सुबह से ही लगातार गंगा स्नान जारी है. गंगा में डुबकी लगाकर लोक पुण्य के भागी बन रहे हैं और दान पुण्य भी कर रहे हैं. बड़ी संख्या में दान लेने वालों की भीड़ जमा है.