उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत के पाटी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी सवारियों से भरी बोलेरो, मचा हड़कंप - CHAMPAWAT PATI ACCIDENT

ग्राम गागर में मोड पर अनियंत्रित हुआ वाहन, सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन

CHAMPAWAT PATI ACCIDENT
चंपावत के पाटी में बड़ा सड़क हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

चंपावत: बुधवार को पाटी इलाके में भीषण सड़क दुर्घटना हुई. प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार एक बोलोरो जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें आठ यात्री घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंच कर तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसमें सभी घायलों को रेस्क्यू कर पाटी अस्पताल भेजा गया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया.

चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के गागर इलाके में बुधवार को एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार आठ लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार
वाहन संख्या यूके04टीए 5247का ग्राम गागर में मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे गिर गई. वाहन दुर्घटना के समय वाहन में मय चालक सहित कुल 8 व्यक्ति सवार थे. उप जिलाधिकारी पाटी नितेश डांगर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में जीप में सवार सभी व्यक्ति घायल हुए हैं. जिसमें 2 व्यक्ति गंभीर घायल हैं. 6 व्यक्ति सामान्य घायल हुए हैं.

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर सभी घायलों का तत्काल राहत एवं बचाव कार्य कर प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी पहुंचाया. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर किया. जहां गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा है. सीओ चंपावत वंदना वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. गांव वालों ने बताया प्रथम दृष्टया वाहन का स्टीयरिंग फेल होना दुर्घटना का कारण माना जा रहा है.

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details