छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली के पहले आबकारी विभाग में भारी फेरबदल, 34 अधिकारी हुए इधर से उधर, देखिए सूची - RESHUFFLE IN CG EXCISE DEPARTMENT

दीवाली के पहले छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है.

Reshuffle in CG Excise Department
आबकारी विभाग में भारी फेरबदल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 1:19 PM IST

रायपुर : आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त सहित जिला आबकारी अधिकारियों का तबादला किया गया है. छत्तीसगढ़ वाणिज्य कर (आबकारी ) विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर से यह सूची जारी की गई है.

आबकारी विभाग ने जारी किया सूची : आबकारी विभाग की ओर से जारी सूची में रायपुर उपायुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी को हटाया गया है. उनकी जगह अब रामकृष्ण मिश्रा को उपायुक्त आबकारी रायपुर बनाया गया है. वहीं अरविंद कुमार पाटले उपायुक्त आबकारी जगदलपुर को कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ नया रायपुर भेजा गया है. प्रमोद कुमार नेताम सहायक आयुक्त आबकारी को जिला आबकारी अधिकारी बेमेतरा भेजा गया है.

आबकारी विभाग ने सूची किया जारी (CG Excise Department)

सहायक आयुक्तों का तबादला : इनके अलावा जिन सहायक आयुक्तों का तबादला किया गया है, उसमें नंदन राठौर, विकास कुमार गोस्वामी, राजेश जायसवाल, मंजूश्री कसेर, दिनकर वासनिक, आशीष कोसम, सौरभ बख्शी, प्रकाश पाल, आलेख राम सिदार और प्रवीण वर्मा का नाम शामिल है.

आबकारी विभाग ने सूची किया जारी (CG Excise Department)

जिला आबकारी अधिकारी के तबादले : जिला आबकारी अधिकारी के तबादले की बात की जाए तो उसमें नवनीत तिवारी ,रमेश कुमार सिन्हा, क्रिस्टोफर खलखो, डिगेश देवांगन, रतन सिंह नागेश, गजेंद्र कुमार सिंह ,आशा सिंह, लक्ष्मीकांत गायकवाड, रघुवर सिंह राठौड़, इकबाल अहमद खान, चंद्रहास यदु, सीआर साहू, योगेश्वर कुमार, अभिषेक तिवारी ,दीपक कुमार ठाकुर ,अजय सिंह धुर्वे और रवि शंकर साय का नाम शामिल है.

सहायक जिला आबकारी अधिकारी में एमके मायनी, नितिन कुमार शुक्ला, नागेश्वर मिश्रा और एसके नामदेव का तबादला किया गया है.

आबकारी विभाग ने सूची किया जारी (CG Excise Department)
आबकारी विभाग ने सूची किया जारी (CG Excise Department)
हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, जहरीले गैस का रिसाव जारी
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ठेका मजदूर की मौत
संत गहिरा गुरू विवि में कुलपति की शक्तियां शून्य, धारा 52 लागू कर राजपत्र हुआ प्रकाशित
Last Updated : Oct 10, 2024, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details