चंडीगढ़ : हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के गठन के साथ अब तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. पिछले दिनों आईएएस अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया. अब एक बार फिर से हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है.
हरियाणा में होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल :जानकार सूत्रों के मुताबिक हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने का मन बना लिया है. इसके तहत जिलाधिकारियों और एसडीएम के बड़े स्तर पर तबादले होने वाले हैं. वहीं कई विभागों के विभागाध्यक्ष को भी इस दौरान बदला जाएगा.
हरियाणा सीएमओ में जल्द होगी नई एंट्री :वहीं प्रशासनिक फेरबदल के तहत सीएमओ में भी जल्द नई एंट्री होने वाली है. बताया जा रहा है कि सीएमओ में जल्द मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की नियुक्ति हो सकती हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक इसके साथ ही पुलिस प्रशासन में भी बड़े स्तर पर फेरबदल हो सकते हैं
हरियाणा पुलिस महकमे में हुआ था फेरबदल :आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर डाला था. एक साथ 36 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था.