पटनाःपीले सोने के रूप में मशहूर मक्के की बंपर पैदावार ने जहां बिहार के किसानों के चेहरे पर खुशियां बिखेर दी हैं वहीं मक्के की ढुलाई से रेलवे ने भी कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. बिहार में उत्पादित मक्के को भारतीय रेलवे ने ढुलाई कर दूसरे प्रदेश में भेजने का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
50 दिनों में 62.25 करोड़ का राजस्व मिलाःपूर्व मध्य रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के 1 अप्रैल से 20 मई तक कुल 172 रैक मक्के की ढुलाई कर दूसरे प्रदेशों को भेजा है, जिससे 62.25 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. इतने दिनों की अवधि में ढुलाई से राजस्व प्राप्ति का ये नया कीर्तिमान है.
पिछले वित्तीय वर्ष में 146 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ थाःपूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पूरे वर्ष में पूर्व मध्य रेल ने कुल 311 रैक मक्के की ढुलाई की थी और इससे 146 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था.
सोनपुर मंडल ने 100 रैक की ढुलाई कीः पूर्व मध्य रेल के सोनपुर और समस्तीपुर मंडल से मुख्य रूप से उत्तरी भारत के अंबाला और रुद्रपुर जबकि दक्षिण भारत के ईरोड और तिरूपुर स्टेशनों के लिए मक्के की ढुलाई होती है.चालू वित्तीय वर्ष में 20 मई तक अकेले सोनपुर मंडल ने 100 रैक की ढुलाई की है, जिससे 35 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पूरे वर्ष में 189 रैक की ढुलाई से 85 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था.