गढ़वाःपूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रामचंद्र चंद्रवंशी ने मकर संक्रांति के अवसर पर गढ़वा स्थित आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित कर विश्रामपुर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चार बार विधायक बनने और दो राज्यों में मंत्री पद पर काम करने का अवसर मिला. उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहने का वादा किया.
चुनावी हार को बताया लोकतंत्र का हिस्सा
रामचंद्र चंद्रवंशी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को लोकतंत्र का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है. जनता का निर्णय सर्वोपरि है. राजनीति में कभी सूर्यास्त नहीं होता. हालांकि उम्र को देखते हुए अब कोई चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है.
उन्होंने अपनी हार का सबसे बड़ा कारण मंईयां सम्मान योजना को बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव के एक दो दिन पहले हमारे क्षेत्र के 70 हजार महिलाओं के खाते मे मंईयां सम्मान योजना का पैसा आ गया, जो हार का सबसे बड़ा कारण रहा. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नरेश प्रसाद सिंह की जीत को स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के बाद विरोध समाप्त हो जाता है.
अपनी प्रतिद्वंदी को सुलझा हुआ व्यक्ति बताया