मैनपुरी :शराब पीने के बाद हुए झगड़े में रिश्तों के कत्ल की कहानी सामने आई है. मैनपुरी के सलेमपुर गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई को पहले कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव घर में लगे सबमर्सिबल के गड्ढे में दफना दिया. घटना के चौथे दिन शराब के नशे में राज खुला तो परिजन भौचक रह गए और पुलिस का सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबमर्सिबल के गड्ढे से शव बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार सलेमपुर गांव में रहने वाले रामस्वरूप का बड़ा बेटा पूरन गांव के बाहर सरकारी कॉलोनी में रहता है. पूरन के दो भाई राज मिस्त्री नेक्सू और सत्यभान गांव के पुराने मकान में रहते हैं. रविवार को नेक्सू की पत्नी मुनक्का देवी रात में अपने बच्चों के साथ लेकर जेठ पूरन के घर गई थी. वह बच्चों के साथ वहीं पर सो गई. देर रात शराब के नशे में नेक्सू और सत्यभान के बीच झगड़ा हो गया. इसी दौरान सत्यभान ने घर पर रखी कुल्हाड़ी से नेक्सू पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद नेक्सू का शव आंगन में बने सबमर्सिबल के गड्डे में डाल दिया. इसके बाद मिट्टी डालकर पटिया रख दी.
सोमवार सुबह नेक्सू की पत्नी मुनक्का देवी बच्चों के साथ घर पहुंची पति को नहीं देख कर उसके देवर सत्यभान से पूछताथ की. इस पर सत्यभान ने बताया कि नेक्सू बाहर गया है. काफी समय तक पति के नहीं लौटने पर मुनक्का देवी ने पूरन के साथ मिलकर पति की खोज शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद मुन्नका देवी पूरन के साथ कोतवाली कुरावली पहुंची और गुमशुदगी दर्ज कराई.