उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तों का कत्ल : कुल्हाड़ी से काट कर सबमर्सिबल के गड्डे में दफना दिया भाई का शव - Murder in Mainpuri - MURDER IN MAINPURI

मैनपुरी के सलेमपुर गांव में एक युवक ने झगड़े के बाद अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (BROTHER MURDERED IN MAINPURI) करने के बाद शव सबमर्सिबल के गड्डे में दफना दिया. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मैनपुरी में भाई की हत्या.
मैनपुरी में भाई की हत्या. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:53 AM IST

जानकारी देते मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार. (Video Credit : ETV Bharat)

मैनपुरी :शराब पीने के बाद हुए झगड़े में रिश्तों के कत्ल की कहानी सामने आई है. मैनपुरी के सलेमपुर गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई को पहले कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव घर में लगे सबमर्सिबल के गड्ढे में दफना दिया. घटना के चौथे दिन शराब के नशे में राज खुला तो परिजन भौचक रह गए और पुलिस का सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबमर्सिबल के गड्ढे से शव बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के अनुसार सलेमपुर गांव में रहने वाले रामस्वरूप का बड़ा बेटा पूरन गांव के बाहर सरकारी कॉलोनी में रहता है. पूरन के दो भाई राज मिस्त्री नेक्सू और सत्यभान गांव के पुराने मकान में रहते हैं. रविवार को नेक्सू की पत्नी मुनक्का देवी रात में अपने बच्चों के साथ लेकर जेठ पूरन के घर गई थी. वह बच्चों के साथ वहीं पर सो गई. देर रात शराब के नशे में नेक्सू और सत्यभान के बीच झगड़ा हो गया. इसी दौरान सत्यभान ने घर पर रखी कुल्हाड़ी से नेक्सू पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद नेक्सू का शव आंगन में बने सबमर्सिबल के गड्डे में डाल दिया. इसके बाद मिट्टी डालकर पटिया रख दी.



सोमवार सुबह नेक्सू की पत्नी मुनक्का देवी बच्चों के साथ घर पहुंची पति को नहीं देख कर उसके देवर सत्यभान से पूछताथ की. इस पर सत्यभान ने बताया कि नेक्सू बाहर गया है. काफी समय तक पति के नहीं लौटने पर मुनक्का देवी ने पूरन के साथ मिलकर पति की खोज शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद मुन्नका देवी पूरन के साथ कोतवाली कुरावली पहुंची और गुमशुदगी दर्ज कराई.



बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह सत्यभान अपने बड़े भाई पूरन से झगड़ा कर रहा था. इस दौरान उसने शराब पी रखी थी. झगड़ने के दौरान उसने कहा कि जैसे मैंने नेक्सू को काट दिया है, वैसे ही तुझे भी काटकर मिट्टी में दफन कर दूंगा. यह सुनकर घरवाले चौंक गए. घर में चीख पुकार मच गई. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मोहल्लेवालों ने सत्यभान को पकड़ लिया गया और कोतवाली कुरावली को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौहान ने सत्यभान को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद सबमर्सिबल के गड्डे से नेक्सू का शव बरामद किया.



मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सलेमपुर में 24 अगस्त की रात दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था. इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी थी और शव आंगन में लगे सबमर्सिबल के गड्डे में दबा दिया था. गुरुवार को सूचना मिलने फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की मदद से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मामूली विवाद में पिता ने बेटे की गोली मार कर की हत्या, गर्दन में गोली लगने से हुई मौत

यह भी पढ़ें : Murder In Mainpuri: देवर के इश्क में डूबी भाभी, कीटनाशक मिलाकर पहले पिलाई शराब फिर पति को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details