मैनपुरी :अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति को महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर जिंदा जला दिया. घटना 16 फरवरी की रात की है. वारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. सर्विलांस व थाना पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया है. प्रेमी और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना बिछवा इलाके का रहने वाला साजिद अली (40) बाहर नौकरी करता था. गांव का ही रहने वाला सुमित कुछ साल पहले उसके घर में टीवी सही करने के लिए गया था. इस दौरान उसका साजिद की पत्नी आमना बेगम से अफेयर हो गया. इसके बाद दोनों की मुलाकातें होने लगीं. कुछ समय बाद इसकी भनक साजिद को लग गई. इस पर वह गांव आ गया. इसके बाद विरोध करना शुरू कर दिया.
अवैध संबंध में बाधक बनने पर आमना ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. 16 फरवरी की रात आमना ने साजिद को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद प्रेमी साजिद को बहाने से खेत की ओर लेकर चला गया. वहां साजिद के होश खोने पर उसने रिंच से उसके सिर पर वार कर दिया.