मैनपुरी : सपा सांसद डिंपल यादव मंगलवार को मैनपुरी जिला कार्यालय पहुंचीं. जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से की मुलाकात की. इस दौरान आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा. इसके अलावा शहर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं और अपने से बड़ों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद भी मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. इस दौरान सपा छोड़कर अलग राह चुनने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य लेकर कहा कि "चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में आए थे, वे चुनाव नहीं जीत पाए थे. लेकिन फिर भी हमने उन्हें MLC बनाकर विधानसभा भेजा. पार्टी हमेशा उनका सम्मान करती आई है"
किसान बदलेंगे देश की तस्वीर :सांसद मैनपुरी डिंपल यादव ने कहा कि किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों पर वाटर कैनन, आंसू गैस के घातक गोले, मिर्ची बम और लाठियां बरसाई जा रही हैं. किसान ही भाजपा की सरकार बदलेंगे. नौजवानों को लेकर डिंपल ने कहा कि भाजपा के तमाम दावों के बावजूद नौजवानों को रोजगार नहीं मिला. आम आदमी महंगाई से परेशान है. मजदूरी दो वक्त की रोटी के लिए भटक रहे हैं. अग्निवीरों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.