भरतपुर. बहुतचर्चित कुलदीप जघीना हत्याकांड का मुख्य इनामी आरोपी शेरा पहलवान को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एटीएफ) और भरतपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को एटीएफ ने उत्तर प्रदेश के मथुरा के रेलवे स्टेशन से दबोचा है. आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि एडीजी एटीएफ दिनेश एमएन के निर्देशन में कुलदीप जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा पहलवान को उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन से पकड़ लिया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एटीएफ) व पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को स्टेशन से पकड़ा. आरोपी ट्रेन से कहीं जाने की फिराक में था. हत्याकांड के बाद से ही शेरा पहलवान फरार चल रहा था. पुलिस टीमें लगातार आरोपी की तलाश कर रही थीं. आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी को पकड़कर भरतपुर ले आए हैं. वारदात के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.