पंचकूला:पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशों पर नशा तस्करों के जरिए मुख्य ड्रग माफियाओं तक पहुंचने की मुहिम में पंचकूला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य नशा तस्कर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. एंटी नारकोटिक्स सेल के जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार ने बीती 16 फरवरी को 1.167 किलोग्राम चरस तस्करी मामले में टीम के साथ छापामारी कर तस्करी के मुख्य आरोपी रविन्द्र को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में इस तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जोकि मुख्य तस्कर है.
12 फरवरी को 1.167 किलोग्राम चरस बरामद:
एंटी नारकोटिक्स सेल ने 12 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर चंडीगढ़ निवासी अमित जोशी को चरस के साथ काबू किया था. आरोपी तस्कर अपनी इनोवा कार में चरस लिए सेक्टर-19 के गांव अभयपुर की तरफ आ रहा था. पुलिस ने उसकी गाड़ी रुकवा कर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 1.167 किलोग्राम चरस का नशा बरामद हुआ. सेक्टर 20 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा-20 के तहत केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर उसका 3 दिन का रिमांड हासिल किया. रिमांड के दौरान अमित ने बताया कि वह चरस का नशा सुमित नामक व्यक्ति से लेकर आया था, जिसे पंचकूला में बेचने था.
दूसरे आरोपी का 4 दिन का रिमांड: