चित्तौड़गढ़: नेशनल हाइवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क और मनोमय धागा फैक्ट्री में मारपीट और तोड़फोड़ मामले में जिला विशेष टीम ने मुख्य आरोपी रोशन जाट को गिरफ्तार किया है. आरोपी के दो बैंक खाते फ्रिज किए जा चुके हैं. पुलिस ने वाटर पार्क में तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 31 लोगों व मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में भीलवाड़ा जिले के निवासी वांछित आरोपी की गिरफ्तारी पर 50 रुपए के इनाम की घोषणा की थी. पुलिस ने आरोपी रोशन लाल जाट के बैंक ऑफ बड़ौदा व एचडीएफसी के दो बैंक खाते पूर्व में फ्रीज करवा दिए थे. आरोपी रोशन जाट को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया हैं.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 6 जून को चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा नेशनल हाइवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में एंट्री के लिए हुए झगड़े व जेसीबी से की गई तोड़फोड़ एवं मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी करने के मामले में पुलिस ने कई लोगों को चिन्हित किया था. जिसमे वांछित अपराधियों की तलाश कर लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. औद्योगिक क्षेत्र सोनियाणा में अपराधों पर नियंत्रण, शांति कायम रखने तथा शेष आरोपियों की तलाश के लिए अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है.