मैहर.जिले के न्यू रामनगर थाने में तैनात कार्यवाहक दारोगा एएसआई सुनील अहिरवार को उनके अश्लील डांस के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. एक तिलक समारोह में मंच पर महिला डांसर के साथ वर्दी में ठुमके लगाते हुए अहिरवार का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल ने एक्शन लेते हुए एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
वायरल वीडियो शर्मनाक, लोगों ने कहा- वर्दी में अय्याशी
दरअसल, न्यू रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के एक तिलक कार्यक्रम में 'बलम जी मन पिघला देनी' गाने पर महिला डांसर नाच रही थी. इसी बीच एएसआईअपने दोस्त के साथ वर्दी में मंच पर पहुंच गए और महिला के साथ ठुमके लगाने लगे. इस अश्लील डांस से पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी भी हो गई, जिसके बाद एसपी ने तत्काल एक्शन ले लिया. जांच में तला चला कि तिलक समारोह में एसआई बिना छुट्टी लिए पहुंच गए थे. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग वर्दी में अय्याशी कहते नजर आ रहे हैं.
Read more- |