मैहर:जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के धनवाही गांव में 14 दिसंबर को तालाब में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जब पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि नाबालिग युवती 7 माह की गर्भवती थी. पीड़ित परिजनों से पूछताछ के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. चूंकि मामला नाबालिग की हत्या का था, इसलिए पुलिस के लिए ये केस सिरदर्द बन गया. ग्रामीणों से कुछ सुराग पाकर मैहर पुलिस की एक टीम गुजरात के राजकोट भेजी गई. वहां से पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर मैहर पहुंची.
डेढ़ साल से नाबालिग का शोषण कर रहा था युवक
जब पुलिस ने युवक अनिल प्रजापति (20 वर्ष) से नाबालिग की मौत को लेकर पूछताछ की तो उसने कुछ जानकारी होने से इंकार कर दिया. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती को तो वह टूट गया और सारा मामला उगल दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके और नाबालिग के बीच बीते डेढ़ साल से शारीरिक संबंध बन रहे थे. जब नाबालिग गर्भवती हुई तो उसने युवक पर शादी करने का दबाव डाला. युवती के लगातार कॉल आने से डरकर युवक ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया.