मैहर।जिले के मुकुन्दपुर में स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर में हर साल की भांति इस वर्ष भी होली पर्व के अवसर पर आटिका महापर्व का आयोजन किया गया. भगवान जगन्नाथ को आटिका प्रसाद में कढ़ी-भात का भोग परोसा जाता है. भोग लगने के बाद विशाल भंडारे में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला अपने हाथों से श्रद्धालुओं को आटिका प्रसाद देते हुए नजर आए. बता दें श्री जगन्नाथ मंदिर में आटिका पर्व के दौरान आटिका प्रसाद चढ़ाने और कढ़ी-भात का प्रसाद ग्रहण करने के लिए रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और पन्ना से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
2030 तक आटिका प्रसाद की हुई बुकिंग
जगन्नाथ मंदिर मुकुंदपुर के आस्था का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2030 तक आटिका प्रसाद की बुकिंग हो चुकी है. अगर कोई चाहे इससे पहले आटिका चढ़ाना तो होली के फगुआ के दिन तो संभव नहीं है. इसके लिए पूर्णिमा का विकल्प रखा गया है. मुकुंदपुर जगन्नाथ मंदिर का इतिहास अत्यंत प्राचीन है. स्थानीय कवि सीताशरण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि 'रीवा राज्य के महाराजा भाव सिंह जूदेव ने सन् 1680-85 के मध्य यहां मंदिर बनवाया था.
यहां पढ़ें... |