मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में सीमेंट फैक्ट्री में डीजल टैंक फटा, वेल्डिंग कर रहे तीन मजदूर घायल - MAIHAR DIESEL TANK EXPLODED

मैहर में सीमेंट फैक्ट्री में डीजल टैंक ब्लास्ट हो गया. हादसे में वेल्डिंग कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए.

MAIHAR DIESEL TANK EXPLODED
मैहर में सीमेंट फैक्ट्री में डीजल टैंक फटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 5:57 PM IST

मैहर:मध्य प्रदेश के मैहर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले की सबसे बड़ी सीमेंट फैक्ट्री में डीजल टैंक अचानक ब्लास्ट हो गया. इस भीषण हादसे में मौके पर मौजूद 3 कर्मचारी घायल हो गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को इलाज के लिए मैहर के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से सभी को सतना रेफर किया गया है.

मीडिया की फैक्ट्री में जाने पर रोक
मामला सीमेंट प्लांट के अंदर का है. आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर फैक्ट्री प्रबंधन ने मीडिया कर्मियों की फैक्ट्री के अंदर जाने पर रोक लगा दी है. मामले की जानकारी मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. पूरे मामले में पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है.

ब्लास्ट में तीन मजदूर घायल (ETV Bharat)

वेल्डिंग से निकली चिंगारी टैंक पर गिरी
दरअसल, यह हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री के अंदर खड़े खाली डीजल के टैंकर में एक कर्मचारी द्वारा उसमें वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान अचानक वेल्डिंग की चिंगारी डीजल टैंकर के टैंक में पड़ गई. फिर क्या था देखते ही देखते पल भर में डीजल टैंकर ब्लास्ट हो गया. गनीमत रही की डीजल का टैंकर खाली था, वरना एक ऐसा हादसा होता जिसकी कल्पना कर पाना बमुश्किल होता.

तीन मजदूर घायल, इलाज जारी
इस मामले में एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि, ''गुरुवार दोपहर को मैहर में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. कुछ लोग वेल्डिंग का काम कर रहे थे, पास में डीजल टैंक था. डीजल टैंक में गैस के कारण ब्लास्ट होने से तीन लोग घायल हो गए. एक की स्थिति गंभीर है, दो लोग सामान्य हैं. कंपनी द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था. हमारी टीम मौके पर पहुंची है और उन लोगों से बातचीत करेंगे, तब स्थिति स्पष्ट होगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details