मैहर।मैहर जिले की ग्राम पंचायत इटमा खजुरी ताल में दबंगों ने हरिजन बस्ती के लोगों का हुक्का-पानी बंद कर दिया है. इस बस्ती के लोग यहां 100 वर्षों से रह रहे हैं. डेढ़ सौ परिवारों की हरिजन बस्ती के लोगों के सामने बड़ा संकट सामने आ गया है. खजुरी ताल आश्रम के लोगों ने सरकारी पानी की टंकी और आम रास्ते पर जाली लगाकर अतिक्रमण कर लिया है. बाउंड्री के अंदर एक बकरी बंधी है, जो 16 जुलाई से यहीं कैद है.
पूरी हरिजन बस्ती पानी के लिए परेशान
परेशान लोगों ने स्थानीय नेताओं से लेकर कलेक्टर तक से मदद की गुहार लगाई लेकिन इनकी पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है. गांव के विश्राम साकेत ने बताया "हरिजन बस्ती के लोग चौड़ी मेड़ से मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंच जाते थे. जिसे खजूरी धाम के लोगों के द्वारा मार्ग अरुरूद्ध कर दिया गया है. अब अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के सामने रास्ते का संकट है. वे कहां से निकलें. कहीं से पानी का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है." लोगों का कहना है कि उनके परिवार यहां 100 वर्षों से भी ज्यादा समय से रह रहे हैं. ऐसी समस्या कभी सामने नहीं आई.
ये खबरें भी पढ़ें... |