मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में अचानक निकला विशालकाय मगरमच्छ, रेस्क्यू के लिए उठाना पड़ा ये बड़ा कदम - MAIHAR 6 FEET LONG CROCODILE RESCUE

मैहर के रामनगर में खेत की मेढ़ पर करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ निकला. वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू.

MAIHAR 6 FEET LONG CROCODILE RESCUE
मैहर में खेत की मेढ़ पर अचानक निकला मगरमच्छ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 4:59 PM IST

मैहर: जिले के रामनगर कस्बे अंतर्गत झिन्ना गांव में मंगलवार एक मगरमच्छ घुस गया. विशालकाय मगरमच्छ देख गांव के लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ करीब 6 फीट लंबा था. हालांकि, मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और समय रहते वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू कर लिया.

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू

इस मामले को लेकर बताया गया कि मंगलवार सुबह ग्राम झिन्ना मर्यादापुर निवासी सुधाकर तिवारी के घर के सामने खेत की मेढ़ पर अचानक एक मगरमच्छ दिखा. जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग मौके पर पहुंचा और करीब 2 घंटे कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया. बता दें कि रामनगर इलाका बाणसागर डैम से लगा हुआ है. ऐसे में यहां से ही मगरमच्छ कई बार गांव में आ जाते हैं. वहीं, इसके अलावा आसपास का इलाका जंगली है, जिससे कभी-कभी गांव में जंगली जानवर भी प्रवेश कर जाते हैं.

6 फीट लंबा मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया (ETV Bharat)

मगरमच्छ को बाणसागर डैम में छोड़ा

इस बारे में वन विभाग के अधिकारी डीएफओ मयंक चांदीवाल बताया कि "मैहर जिले के रामनगर के झिन्ना मर्यादपुर ग्राम में एक करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ खेत के किनारे आ गया था. सूचना के बाद वन विभाग की टीम भेजी गई और मगरमच्छ को सकुशल रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया है. इसके बाद उसे बाणसागर डैम में छोड़ा गया. हालांकि, समय से वन विभाग को सूचना मिल जाने से मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details