बस्तर: राखी का त्यौहार आने वाला है उससे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की माता बहनों को महतारी वंदन योजना की अगली खुशी देने जा रहे हैं. बस्तर दौरे के दौरान सीएम साय महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 6ठवीं किस्त की राशि को डालेंगे. राखी से पहले सीएम के इस कार्य से महिलाओं को बड़ी सौगात मिलेगी.
महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी करेंगे सीएम: सीएम साय गुरुवार को बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं. यहां बस्तर में कई कार्यक्रमों को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे और उसमें भाग लेंगे. सीएम साय महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और यहीं से प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 6ठवीं किस्त जारी करेंगे.
महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर महिलाएं खुश: महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर महिलाएं काफी खुश हैं. बस्तर की माता और बहनें महिला सम्मेलन और महतारी वंदन योजना को लेकर काफी खुशी व्यक्त कर रही हैं. इस योजना की 6वीं किस्त को लेकर भी महिलाओं में उत्साह है. महिलाओं का कहना है कि इससे उनको राखी के त्यौहार को मनाने में आसानी होगी. महतारी वंदन योजना से महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है. इस दौरान सीएम महतारी मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे