कोरिया: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक साल पूरे होने पर महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा सम्मेलन किया गया है. इस सम्मेलन का नाम महतारी वंदन सम्मेलन रखा गया. इस सम्मेलन में महतारी वंदन योजना की सफलता का जश्न मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक भैया लाल राजवाड़े रहे.
महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता: इस सम्मेलन में बीजेपी विधायक भैया लाल राजवाड़े ने महतरी वंदन योजना के फायदे गिनाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है. महतारी वंदन योजना के माध्यम से हर माह महिलाओं को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. जिससे उनके जीवन में आर्थिक मजबूती आई है.
महतारी वंदन सम्मेलन में बीजेपी विधायक भैया लाल राजवाड़े (ETV BHARAT)
यह योजना महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करती है. महिलाओं से मेरी अपील है कि वे इस पैसे का उपयोग अपने स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा जैसी आवश्यकताओं पर करें.- चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया
महतारी वंदन योजना से महिलाओं को मिली मदद: इस सम्मेलन में हिस्सा लेने आई जिले की महिलाओं ने कहा कि महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. महिलाएं इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से मजबूत हुई हैं. उनके जीवन में नए अवसर आए हैं. हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलने से जीवन में खुशियां हैं.
महतारी वंदन सम्मेलन में महिलाओं को कई तरह की जानकारियां दी गई. उन्हें जीवन में सशक्त बनाने वाली योजनाओं के बारे में बताया गया. इस आयोजन में शामिल होने वाली महिलाओं का कहना था कि साय सरकार महिलाओं के हितों में कई सारे काम कर रही है. उन्हें महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल होने के बाद से महिला अधिकारों के बारे में जानकारी हासिल हुई है.