बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमें जानकारी मिली है, पार्टी फैसला करेगी', महेश्वर हजारी के बेटे के कांग्रेस में शामिल होने पर विजय चौधरी - Vijay Chaudhary On Sunny Kumar - VIJAY CHAUDHARY ON SUNNY KUMAR

Vijay Chaudhary On Sunny Kumar: महेश्वर हजारी के बेटे के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बिहार में एक अलग चर्चा शुरू हो गई है. समस्तीपुर लोकसभा से जदयू नेता अशोक चौधरी के बेटी लोजपा(R) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. जदयू मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे समस्तीपुर से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसपर विजय चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर.

विजय चौधरी
विजय चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 4:15 PM IST

विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

पटनाःलोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एक ही दल के दो मंत्री आमने-सामने हो सकते हैं. दरअसल, दोनों के बेटा-बेटी समस्तीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. एक को लोजपा रामविलास ने टिकट दिया है तो एक चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए.

दो मंत्रियों के बेटा-बेटी सामने सामनेः जदयू मंत्री अशोक चौधरी की बेटी समस्तीपुर से लोजपा रामविलास के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. जदयू मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी कुमार भी कांग्रेस के टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.

महेश्वर हजारी ने दी प्रतिक्रियाः इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बस इतना कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है. हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं मिली है. अधिकारिक तौर पर जानकारी मिलती है इसके बाद पार्टी फैसला करेगी कि क्या करना है. सन्नी कुमार के समस्तीपुर से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि पहले अधिकारिक तौर पर जानकारी मिल जाए. इसके बाद बात करेंगे.

"हमने भी सुना है लेकिन हम कंफर्म नहीं हैं. पहले पूरी तरह से कंफर्म हो जाए इसके बाद पार्टी की ओर से जानकारी दी जाएगी. हमें अभी तक अधिकारिक सूचना नहीं मिली है."-विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

चुनाव को लेकर बैठक में चर्चाः शुक्रवार को विजय चौधरी लोकसभा चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद विजय कुमार चौधरी ने कहा NDA के घटक दलों बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन कैसे हो इस पर चर्चा हुई है. सभी जगह अच्छे ढंग से कार्यक्रम चल रहे हैं. विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का रोड शो, मंच कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई है.

मुकेश सहनी पर क्या बोले? मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर विजय कुमार चौधरी ने कहा यह तो तय है कि अब एनडीए में शामिल नहीं हैं. वह एनडीए में शामिल होना चाहते थे. जदयू लोकसभा चुनाव समिति में 79 सदस्य हैं, जिसमें विजेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष बनाए गए हैं. विजय कुमार चौधरी और संजय कुमार झा को संयोजक बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःचिराग ने नहीं दिया टिकट तो महेश्वर हजारी के बेटे ने कांग्रेस का दामन थामा, पिता बोले- 'हम NDA के साथ हैं' - Maheshwar Hazari Son Joins Congress

ABOUT THE AUTHOR

...view details