बांसवाड़ा.कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को पार्टी ने बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में उनका भाजपा के शहर कार्यालय पर शनिवार को जबरदस्त स्वागत और सम्मान किया गया. इस बीच उन्होंने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं की पुष्टी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अगर आचार संहिता लगने से पहले दौरा होता है तो कांग्रेस के जिला प्रमुख सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.
सांसद, जिला प्रमुख, प्रधान, विधायक और मंत्री रहे : महेंद्रजीत सिंह मालवीय जो बागीदौरा से विधायक हैं, उन्होंने 15 दिन पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके साथ ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाएगी और हुआ भी ऐसा ही. बीजेपी की पहली लिस् में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से महेंद्रजीत सिंह मालवीय को उम्मीदवार बनाया गया है. जैसे ही कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली तो खुशी की लहर दौड़ गई और भारतीय जनता पार्टी के शहर कार्यालय पर उनका जबरदस्त स्वागत और सम्मान किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर कार्यालय के बाहर जबरदस्त आतिशबाजी की गई.
इसे भी पढ़ें-महेंद्रजीत मालवीय 13 दिन पहले हुए भाजपा में शामिल, उनका टिकट उससे पहले हो गया था तय
वे अपनी यात्रा करते रहें, हम अपना काम करें : आने वाले दिनों में राहुल गांधी बांसवाड़ा की यात्रा करने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी यात्रा करते रहे, हम अपना काम करेंगे. जबकि जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहा कि स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार तक नहीं है जो कि लोकसभा का चुनाव लड़ सके. इसलिए भाजपा यहां से बड़ी जीत दर्ज करेगी और हम सभी पार्टी प्रत्याशी के साथ है.