उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर सियासत तेज, महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की कलह पर किया कटाक्ष, कही ये बात - उत्तराखंड कांग्रेस

Mallikarjun Kharge Uttarakhand visit, Politics on Mallikarjun Kharge visit मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. इस बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मोर्चा संभाला है. महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस में कलह की बात कहकर मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर निशाना साधा है.

Etv Bharat
खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर तेज हुई सियासत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 2:56 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 3:33 PM IST

खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर तेज हुई सियासत

देहरादून:28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे से पहले ही प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा पहली बार विपक्षी दल के बड़े नेता उत्तराखंड आ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि वह कांग्रेस को एकजुट कर सकते हैं या फिर उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ेगा.

बता दें हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत प्रदेश कार्यशाला आयोजित की गई है. निष्काम सेवा ट्रस्ट आश्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला में प्रदेशभर से आई बीजेपी महिला मोर्चे से जुड़ी पदाधिकारी शामिल हुईं. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने बताया मौजूदा समय में पूरे उत्तराखंड में 70 हजार से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह संचालित हैं. महिलाओं को राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की गई है. आने वाले दिनों में जिला, मंडल और बूथ स्तर पर भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी.

पढे़ं-28 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर बयान दिया. उन्होंने कहा उत्तराखंड कांग्रेस में कलह है. कांग्रेस के अंदर ही एकजुटता नहीं है. ऐसे में पहली बार विपक्षी दल के बड़े नेता उत्तराखंड आ रहे हैं. अब देखना होगा कि वह कांग्रेस को एकजुट कर सकते हैं या फिर उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ेगा.

पढे़ं-कांग्रेस के लिए खास होगी जनवरी, उत्तराखंड पहुंचेंगे VVIP नेता, कल दून आएंगी चयनिका उनियाल

बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सक्रिय हो गई है.

Last Updated : Jan 24, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details