छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बरमपुर में महावीर स्टोन क्रेशर सील, जांच में मिली ये खामियां

ग्राम पंचायत बरमपुर में स्थित महावीर स्टोन क्रेशर को सील कर दिया गया है.

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
एमसीबी स्टोन क्रेशर सील (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 12:57 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: तहसीलदार, राजस्व, खनिज विभाग और लेबर ऑफिसर की संयुक्त टीम ने औचक जांच के बाद यह कार्रवाई की है. जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद स्टोन क्रेशर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

महावीर स्टोन क्रेशर में कई खामियां: महावीर स्टोन क्रेशर में पर्यावरणीय अनुमति, मजदूरों की सुरक्षा उपकरण और हाजिरी रजिस्टर से संबंधित गंभीर खामियां पाई गईं. इस जांच के दौरान दो खदानों की भी जानकारी मिली, जिसमें से एक बरमपुर और दूसरी सेदा में स्थित है.

एमसीबी स्टोन क्रेशर सील (ETV Bharat Chhattisgarh)

तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने बताया कि ''जांच के दौरान कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं.'' शिकायत मिलने पर यह जांच की गई और कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम विजेंद्र सिंह सारथी ने बताया कि खनिज विभाग, माइनिंग डिपार्टमेंट और लेबर डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने जब दस्तावेज मांगे तो संचालक सही ढंग से उन्हें प्रस्तुत नहीं कर पाए.

जिला खनिज अधिकारी दयानंद तिग्गा ने बताया कि ''स्टोन क्रेशर ने छत्तीसगढ़ अधिनियम भंडारण परिवहन 2009 की शर्तों का उल्लंघन किया है.'' क्रेशर में निर्धारित मात्रा से ज्यादा भंडारण किया गया था. इसके साथ ही, प्लांट के प्रावधानों का भी उल्लंघन हुआ है. इन सभी अनियमितताओं के चलते क्रेशर को सील किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

स्टोन क्रेशर सील: प्राथमिक जांच के बाद स्टोन क्रेशर को सील किया गया है. अब आगे की जांच और कार्रवाई के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल स्टोन क्रेशर को बंद कर दिया गया है. संचालक के खिलाफ संबंधित विभागों द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

सूरजपुर डबल मर्डर के बाद हटाए गए एसपी, प्रशांत ठाकुर नए पुलिस अधीक्षक
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गुड़ाखू घिसने वालों पर होगी कार्रवाई, जानिए क्यों
अंबिकापुर से कटघोरा तक 4 लेन का प्रस्ताव, सरगुजा की सड़कों के मरम्मत पर ये बोले डिप्टी सीएम अरुण साव

ABOUT THE AUTHOR

...view details