छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में निकलेगी भोले बाबा की भव्य बारात, प्रदेशभर के लोगों को दिया जाएगा आमंत्रित - MAHASHIVRATRI 2025

दुर्ग भिलाई में महाशिवरात्रि के मौके पर निकलने वाली भोले बाबा की बारात के लिए प्रदेशभर के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

Mahashivratri 2025
भोले बाबा की भव्य बारात (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2025, 10:35 PM IST

दुर्ग : भिलाई में महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को भोले बाबा की भव्य बारात निकाली जाएगी. बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने इस आयोजन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है.

हजारों लोगों को शिव बारात का आमंत्रण : बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है. हर मोर्चे पर टीम डटी हुई है. आज से कार्ड में हल्दी-चावल लगाने का सिलसिला शुरू हो रहा है. महिला विंग की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में खुर्सीपार जोन-2 दुर्गा मैदान में इकट्‌ठा होकर महिलाओं ने कार्ड में अक्षत लगाने का काम शुरू कर दिया है.

महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू (ETV Bharat Chhattisgarh)


बाबा की बारात के लिए आमंत्रण कार्ड छपकर आ गए हैं. 31000 आमंत्रण कार्ड प्रदेशभर में बांटे जाएंगे. उन कार्डों में हल्दी-चावल व टीका लगाने का काम शुरू हो गया है. भिलाई दुर्ग के हजारों लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है : दया सिंह, अध्यक्ष, बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति

धूमधाम से निकलेगी शिवजी की बारात : महिलाओं ने आमंत्रण कार्ड पर अक्षत लगाकर महाशिवरात्रि पर्व के लिए प्रदेशभर के लोगों को आमंत्रित करने की शुरुआत की है. शिव बारात में आकर्षक झांकियां, धुमाल, डीजे पर भजन और हजारों-लाखों श्रद्धालुओं की सहभागिता देखने को मिलेगी. शिवजी के बारात में प्रदेशभर के राजनेताओं के भी शामिल होने की संभावना है.

वसंत पंचमी पर्व की तैयारी तेज, रामानुजगंज में सरस्वती पूजा के लिए प्रतिमाएं बनाने जुटे मूर्तिकार
सुकमा में शिक्षकों की निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, विजय गोलछा को पार्टी ने धमतरी से बनाया था उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details