रीवा. भगवान राम के प्रति गहरी आस्था रखने वालों की कोई कमी नहीं है. अयोध्या में राम मन्दिर (Ayodhya ram mandir) के निर्माण की घोषणा से लेकर मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक समूचे देश और विदेश के राम भक्तों का जन सैलाब यहां उमड़ने लगा है. तब से लेकर अबतक हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान राम के प्रति आस्था प्रकट कर रहा है. इन्हीं में से एक भक्त हैं मल्हारी केशव प्रसाद पवार नीरा.
कर चुके हैं 34 हजार किमी की साइकिल यात्रा
ये कोई आम राम भक्त नहीं हैं, ये राम के ऐसे भक्त हैं जो 34 हजार किमी की साइकिल यात्रा कर चुके हैं. राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार नीरा पुरंदर जिला पूना महाराष्ट्र के निवासी हैं और अब 2300 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर महाराष्ट्र के पूना जिले से अयोध्या धाम (Maharashtra to ayodhya by cycle ) पहुंचेंगे. रामलला के दर्शन करने के लिए उन्होंने साइकिल यात्रा करने का फैसला किया है. बता दें कि साइकिलिंग के उनके जज्बे को देखते हुए पीटी ऊषा भी इन्हें सम्मानित कर चुकी हैं.