चंडीगढ़ :हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अब महाराष्ट्र के चुनावी रण में गरजेंगे. नायब सिंह सैनी को बीजेपी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है और वे आज महाराष्ट्र के लिए हरियाणा से रवाना हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे नायब सिंह सैनी :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले हरियाणा से दिल्ली गए हैं जहां पर वे पार्टी के बड़े नेताओं से कई अहम मुलाकातें करेंगे. फिर इसके बाद नायब सिंह सैनी आज दोपहर बाद वहां से महाराष्ट्र जाएंगे और धुआंधार प्रचार करेंगे. नायब सिंह सैनी महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और पुणे के साथ मुंबई में वे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे. हरियाणा से बड़ी तादाद में युवा महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई में जाकर नौकरी कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नायब सिंह सैनी के चुनाव प्रचार के बाद बीजेपी को इन वोटों का फायदा जरूर मिलेगा.
"कांग्रेस झूठ बोलती है" :महाराष्ट्र रवाना होने से पहले नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा है. महाराष्ट्र में भी भारतीय जनता पार्टी बड़े मार्जिन के साथ चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को भी पता है कि कांग्रेस झूठ बोलती है. झूठे वादे करती है, झूठ की पराकाष्ठा भी लांघ देती है. कांग्रेस इतना झूठ बोलती है कि सामने वाले को भी पता चल जाता है कि ये सब झूठ है. ऐसा कुछ मिलने वाला नहीं है. ये सिर्फ बातें कर रहे हैं. लेकिन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है. मोदी जो बोलते हैं, वो करते हैं और उन्होंने वो किया है.