उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुबई कमाने गए महाराजगंज के शख्स की हार्ट अटैक से मौत; शव भारत लाने की कोशिश - MAHARAJGANJ MAN DIED IN DUBAI

महाराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र से युवक दुबई कमाने गया था. 1 फरवरी को वहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.

maharajganj
maharajganj (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 6:12 PM IST

महाराजगंज:दुबई कमाने गए महाराजगंज के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, लोगों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. उनके दो बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ चुका है. वहीं, पत्नी बार-बार बेहोश होती रही. सिर्फ परिवार ही नहीं, युवक की मौत से पूरा गांव शोक की लहर में डूबा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजूडेहरा निवासी चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ सीपीएन सिंह (35) पुत्र स्व. रमेश सिंह दुबई में काम करते थे. उनके ससुर भी वहीं काम करते हैं, जिनके बुलावे पर चंद्र प्रकाश दुबई कमाने पहुंचे थे. वो 21 दिसंबर को रोजी-रोटी कमाने के लिए दुबई गए थे, लेकिन वहां पहुंचने के चंद दिनों बाद ही यह दर्दनाक घटना हो गई.

बताया जा रहा है कि शनिवार 1 फरवरी की शाम को अचानक उसे सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मासूमों के सिर से उठा पिता का साया:चंद्र प्रकाश की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. चंद्रप्रकाश सिंह के दो छोटे बच्चे शिवम (8) और आर्यन (5) हैं, जो अब पिता के साए से वंचित हो गए हैं. चंद्रप्रकाश सिंह का पिता पहले ही स्वर्गवास हो चुका है. घर में उसकी मां, पत्नी वंदना और बच्चे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद परिजन शव को भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं. दुबई में मौजूद चंद्रप्रकाश सिंह के ससुर इस प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं. पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें:खड़ी बस में घुसी बेकाबू कार, ससुर-दामाद की मौत; महाकुंभ स्नान से काशी लौट रहा था परिवार - VARANASI ROAD ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details