उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के जेलों में महाकुंभ स्नान; अस्थाई तलाब बनाकर 90 हजार कैदियों ने लगाई आस्था की डुबकी - PRISONERS AMRITA SNAN

योगी सरकार की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से सभी 75 जेलों में बंद कैदियों ने किया स्नान

Etv Bharat
कैदियों ने संगम जल से स्नान कर सरकार को सराहा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 4:42 PM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के सभी 75 जेलों में बंद 90 हजार कैदियों को महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से स्नान कराने का विशेष महाअभियान को चलाया गया. योगी सरकार की पहल पर शुक्रवार को सभी जेलों में अस्थाई तालाब बनाकर उसमें संगम से लाए गए गंगाजल को डाला गया फिर सभी कैदियों ने उसमें आस्था की डुबकी लगाई.

संगम से भेजे गए 75 घड़ों में गंगाजल:उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कैदियों को महाकुंभ के पवित्र गंगा जल से स्नान करने की योजना बनाई गई थी. इसके लिए 21 फरवरी का दिन चुना गया था. महाकुंभ से 75 घड़ों में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संगम का पवित्र गंगाजल सभी 75 जेलों में भेजा गया. शुक्रवार की सुबह पहुंचे इस कलश की वैदिक रीति–रिवाज से सभी अधिकारियों की मौजूदगी में पूजा–अर्चना की गई. इसके बाद जेल में बनाए गए अस्थाई तालाब में गंगा जल को डाला गया. सभी कैदियों ने इस गंगाजल में स्नान किया.

नैनी सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया अमृत स्नान (Video Credit; ETV Bharat)

कैदियों ने किए हर-हर गंगे का उद्घोष:महाकुंभ में जिस तरह का उत्साह देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के अंदर देखा गया ठीक उसी तरह का उत्साह और माहौल शुक्रवार को यूपी की जेल में दिखा. कैदी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. कैदी हाथ जोड़ अस्थाई बनाए गए तालाब के किनारे पहुंचकर हर-हर गंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे. गंगा स्नान को लेकर के कैदियों के अंदर गजब का उत्साह दिखाई दिया. जेलों में महाकुंभ जैसा माहौल दिखा. कैदियों को जिस अस्थाई तालाब में नहलाया गया उसके चारों तरफ पहले सजावट की गई थी. तालाब में गुलाब की पंखुड़ियां और अन्य पुष्प डाले गए.

अस्थाई स्नान को सजाया गया (Photo Credit; ETV Bharat)

कैदियों ने सरकार की पहल को सराहा:प्रयागराजनैनी सेंट्रल जेल के सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट रंग बहादुर पटेल ने बताया कि शासन की ओर से तय समय सुबह के 8:30 बजे से विधिवत पूजा करके पहले गंगाजल वाले कलश को लाया गया. उसके बाद उस गंगाजल को अस्थाई रूप से बनाए गए तालाब में डाला गया. फिर कैदियों को उसमें नहाने का अवसर दिया गया. कैदियों में इस दौरान गजब का उत्साह देखा गया. कैदियों ने सरकार के इस पहल को सराहा. कहा कि हम तो महाकुंभ नहाने नहीं जा पाते. सरकार की ये पहल सराहनीय है.

जेलों में बनाए गए अस्थाई तालाब (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें :UK के श्रद्धालु नहीं पहुंच पाए महाकुंभ; कानपुर के अस्पताल में किया संगम स्नान

ABOUT THE AUTHOR

...view details