प्रयागराज:महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि की तैयारियों को योगी सरकार अंतिम रूप देने में जुट गई है. आगामी 26 फरवरी को होने जा रहे अंतिम स्नान पर्व की व्यवस्था को परखने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार महाकुंभनगर पहुंचे. व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ में औसतन अभी भी सवा करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं. यही कारण है कि 26 फरवरी को होने वाले अंतिम स्नान पर्व पर भीड़ का अधिक दबाव रहेगा. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो.
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त:डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास में लगे तत्वों पर भी योगी सरकार कड़ी नजर रख रही है. हम लगातार इस पर नजर रख रहे हैं और हमने 50 से अधिक एफआईआर भी दर्ज की हैं. इससे पहले मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने नाव से संगम घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था को परखने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.