वाराणसी:दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ प्रयागराज में शुरू हो चुका है. पहले दो मुख्य स्नान पर्वों 13-14 जनवरी को करीब 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई थी. अब आने वाला है महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान पर्व, जिसमें एक ही दिन में 5-6 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. आइए जानते हैं, कौन से ग्रह-नक्षत्र का मेल इस दिन को बना रहा विशेष रूप से फलदायी और क्या है इसका धार्मिक महत्व?
विशेष फलदायी है 29 नजनवरी को मौनी का स्नान:पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व भी संपन्न हो चुके हैं. अब महाकुंभ के छह स्नान पर्वों में सबसे खास और विशेष फलदायी माने जाने वाले स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारी है. मौनी पर स्नान को लेकर मान्यताएं और आस्था हमेशा से बहुत प्रबल रही हैं. इस बार तो 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अद्भुत संयोग बन रहा है. हमेशा से मौनी पर ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ संगम की तरफ बढ़ती है. लिहाजा इस पर्व के मद्देनजर खास तैयारियां भी की जाती हैं.
आध्यात्मिक ऊर्जा देने वाला पर्व:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ज्योतिष विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित विनय कुमार पांडेय ग्रहों के बदलाव के अनुसार स्नान की महत्ता के बारे में बताते हैं. कहते हैं, सबसे पहले समझिए कि कुंभ पर्व है या सनातन धर्म लंबियों के लिए आस्था का महापर्व? कहते हैं, इसमें आध्यात्मिक विषय का समावेश होता है. आस्था के इस महापर्व में चाहे जिस राशि या जिस नक्षत्र में उत्पन्न हुए जातक हों, हर किसी के लिए यह आध्यात्मिक ऊर्जा देने वाला पर्व है. हमारे यहां बताया गया है कि जो चार स्थान हैं, उनमें विभिन्न राशियों में सूर्य चंद्रमा और बृहस्पति के आने पर कुंभ का आयोजन किया जाता है. ऐसे में यह महासंयोग बनता है.
स्नान का यह दिन क्यों खास :बताया कि प्रयाग में इस बार महाकुंभ का संयोग बना रहा है. इसका पारंपरिक और पौराणिक आधार यह है कि जब भगवान बृहस्पति की स्थिति वृषभ राशि में, सूर्य मकर राशि में और चंद्रमा भी मकर राशि में जाए तो वह कुंभ का प्रमुख पर्व है. यह किस दिन होगा यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है. यह अद्भुत संयोग मौनी अमावस्या यानी 29 जनवरी को पड़ रहा है. यह पूर्ण संयोग वाला काल है. बताया कि वैसे तो गुरु और सूर्य का राशि परिवर्तन कुम्भ कराता है लेकिन 29 जनवरी को चंद्रमा का भी मकर राशि में आना महाकुंभ का योग बना रहा है. जिसके कारण इस दिन स्नान करना और भी महत्वपूर्ण होगा.