प्रयागराज :महाकुंभ में रविवार को पूरी भव्यता और दिव्यता से पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की छावनी यात्रा निकाली गई. हाथी-घोड़े और बाजे-गाजे के साथ रास्ते भर लोग स्वागत करते रहे.
महाकुंभ में 13 प्रमुख अखाड़ों के साधु-संत पवित्र नदियों में स्नान करेंगे. इन अखाड़ों में से एक प्रमुख अखाड़ा है श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन. महाकुंभ में बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा प्रयागराज स्थित पत्थरचट्टा रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के तमाम रास्तों से होती हुई मेला क्षेत्र पहुंची. इस पेशवाई में कई राज्यों से आए बैंड पार्टियों को बुलाया गया. साथ ही धर्म और आध्यात्म के साथ ही कला और संस्कृति के भी अलग-अलग रंग देखने को मिले. वहीं संत, हाथी-घोड़े और ऊंट पर सवार होकर सनातन की पताका को लहराते हुए आगे बढ़ते रहे. पेशवाई में शामिल संतों पर रास्ते भर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए.